Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालती और राहुल के बीच पिछले छह महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था। गुरुवार की सुबह राहुल, मालती से मिलने छेदलाही गांव आया था, जहां ग्रामीणों ने उन्हें साथ में देख लिया और पकड़ लिया। जिसके बाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव को बुलाया गया और फिर ग्रामीणों ने मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी जोड़ा मंदिर परिसर में अपने बच्चों के साथ मौजूद है और चारों ओर से ग्रामीणों की भीड़ ने उन्हें घेर रखा है। मुखिया प्रतिनिधि प्रेमी जोड़े को समझाते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की। स्थिति बिगड़ते देख बबलू यादव ने मालती, राहुल और बच्चों को गुगुलडीह भेज दिया।
वही मालती और राहुल दोनों ने आरोप लगाया है कि गांव वालों ने जबरन उनकी शादी करवाई। राहुल शर्मा ने कहा कि मुझे एक साजिश के तहत बुलाकर फंसाया गया। मालती के चचेरे ससुर और देवर ने फोन कर मुझे बुलाया और फिर गांव वालों की मदद से पकड़ लिया गया। इसके बाद मंदिर में जबरन शादी करवा दी गई। इस साजिश में मेरे भाई और चाचा भी शामिल हैं। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में देने की बात कही है। मालती देवी ने बताया कि राहुल, उनके पति का मित्र है और अक्सर घर आता-जाता था। मेरे पति दिल्ली में काम करते हैं और हाल ही में वापस गए हैं। मेरा और राहुल का कोई संबंध नहीं है। गांव वालों ने जबरदस्ती शादी करवा दी।