Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार 1 दिन पूर्व ही ग्रामीणों की पिटाई से जयप्रकाश सिंह के पुत्र अमृतेश कुमार की मौत हो चुकी है वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को राहुल कुमार सिंह की भी मौत हो गई जबकि युवक आलोक कुमार सिंह उर्फ विक्की पटना में चल रहा है, घटना के बाद अमृतेश कुमार के पिता ने थाने में मुखिया सहित आठ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दरअसल मुबारकपुर पंचायत के मुखिया आरती देवी के पति व प्रतिनिधि दबंग विजय सिंह ने गुरुवार को मुबारकपुर के चार युवकों पर आरोप लगाया कि वे लोग उनके मुर्गी फार्म से जबरन मुर्गा ले जा लगे, इसका विरोध करने पर उनके द्वारा फायरिंग भी की गई जिसमें वह बाल-बाल बच गए जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर तीन युवकों की पिटाई कर दी और एक युवक भागने में सफल रहा।
पिटाई से जयप्रकाश सिंह के पुत्र अमृतेश कुमार की मांझी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि इस घटना को लेकर घायल अवस्था में राहुल कुमार सिंह और आलोक कुमार सिंह ने शुक्रवार की रात पुलिस को बताया कि वे लोग खेत में सिंचाई करने के बाद गांव के विजय सिंह की मुर्गी फॉर्म से मुर्गा खरीदने गए हुए थे, वहीं मुखिया पति के द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई और एक साजिश के तहत ग्रामीणों की जमकर पिटाई करवा दी गई।
घायलों के द्वारा दिए गए बयान को लेकर गुरुवार की रात में मांझी थाना में भी स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया, पुलिस पर मुखिया पति पर कार्रवाई करने का दबाव बनाते रहे, इसी बीच की दूसरे युवक की मौत हो जाने से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है।