Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर में खेत से काम करके लौट रहे एक युवक की विद्युत करंट के चपेट में आ जाने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक युवक की पहचान ग्राम गोविंदपुर के निवासी सुंदर बिंद के 25 वर्षीय पुत्र पिंटू बिंद के रूप में की गई है, जो गोविंदपुर वार्ड संख्या 10 के आंगनवाड़ी सेविका के पति हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गोविंदपुर के निवासी सुंदर बिंद के पुत्र पिंटू बिंद अपने खेत में कार्य कर रहे थे दोपहर 2:30 बजे के करीब घर के तरफ लौटने लगे रास्ते में विद्युत तार भूत नीचे से गया हुआ था उसी में उलझ गए और तार के ऊपर ही गिर गए, तार में विद्युत करंट प्रवाहित रहने के कारण पिंटू बिंद छटपटाते हो वहीं जमीन पर गिर गए, उस दौरान आसपास खेतों में कार्य कर रहे हैं अन्य लोगों के द्वारा पिंटू बिंद को छटपटाते हुए देख लिया गया, सभी लोग दौड़े और विद्युत करंट सप्लाई को बंद करवाने के लिए लोगों के द्वारा प्रयास किया जाने लगा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]
उस दौरान सबसे बड़ी समस्या लोगों के बीच यह थी की सभी लोग खेत में काम करने के कारण भींगे हुए थे काफी मशक्कत के बाद बांस के सहारे विद्युत तार पर से पिंटू बिंद को हटाया गया और घर लाया गया जहां से सभी लोग तत्काल चैनपुर सीएचसी पहुंचे चिकित्सकों के द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल रेफर कर दिया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”75″ order=”desc”]
हालांकि इस दौरान घर के परिजन एवं स्थानीय लोगों के द्वारा विद्युत करंट के चपेट में आए पिंटू बिंद के शरीर में राख आदि मलने का कार्य किया जा रहा था, भभुआ सदर अस्पताल पहुंचने पर जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, अचानक हुई इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है लोगों का रो रो के बुरा हाल है, स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मृतक पिंटू बिंद अपने दो भाइयों में बड़े थे, जिनका विवाह 5 वर्ष पूर्व हुआ था, जिनसे 2 बच्चे भी हैं जिसमें एक लड़का और एक लड़की है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”51″ order=”desc”]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”98″ order=”desc”]