Homeरामगढ़गोली से जख्मी युवक की इलाज के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में...

गोली से जख्मी युवक की इलाज के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ में कुछ दिन पूर्व एक युवक के द्वारा अपने सगे भाई को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। जिसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जंहा इलाज के दौरान जख्मी युवक अखिलेश की शनिवार की रात मौत हो गई। वही इस घटना के बाद मृतक की पत्नी व दोनों बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ थानाहालांकि पुलिस के द्वारा आरोपी छोटे भाई अंजनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार अखिलेश घर में कुर्सी पर बैठे हुए थे। तभी छोटे भाई अंजनी ने अखिलेश को सिर के पीछे गोली मार दिया और छत पर भाग कर सीढ़ी के दरवाजे को बंद कर दिया। जिसके बाद अखिलेश को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोग ने बताया की आरोपी अंजनी उर्फ साहिल को तीन साल पहले दिमाग खराब होने के कारण जमानियां में भर्ती कराया गया था। काफी दिनों तक दवा चली इसके बाद वह ठीक हो गया था। आरोपी स्कोर्पियो का संचालन कर रहा था। कुछ बात को लेकर भाई को गोली मार दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गोली से जख्मी अखिलेश कुमार की मौत वाराणसी में हो गई है। शव का पोस्टमार्टम वही करा दिया गया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments