Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण धर्मेंद्र यादव एवं धाना पासवान ने बताया की नौघरा की तरफ से एक नीलगाय काफी तेजी से भागती हुई आकर शेरपुर के बधार में गिर गई जबकि पीछे से तीन-चार लोग दौड़े हुए आ रहे थे, संबंधित लोगों को यह लोग नहीं पहचान सके, ग्रामीणों को देखकर वह वापस लौट गए, इसके बाद स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से चैनपुर के 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी गई।
जिसके बाद सुचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा द्वारा वन विभाग के टीम को सूचना दिया गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की एक महिला वन कर्मी द्वारा नीलगाय को इलाज के लिए ले जाया गया है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम के द्वारा बताया गया की हरसू ब्रह्म धाम के पीछे एक गांव है शेरपुर वहां एक नीलगाय को गोली से घायल होने की सूचना वन विभाग की टीम को मिली थी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के द्वारा सर्वप्रथम चैनपुर में ही प्राथमिक उपचार कराया गया। जहां से स्थिति सुधार ना होने पर भभुआ लाकर इलाज कराया गया, जहां नीलगाय की मौत हो गई है, उक्त घटना किसके द्वारा अंजाम दिया गया है इसकी जानकारी लेने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।