Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखमणपुर गांव में बीते 17 जुलाई 2024 की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट व गोलीबारी मामले में फरार एक आरोपी को पुलिस ने डेहरी से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सुरेश कुमार पिता रामलाल बिंद के रूप में हुई है जो ग्राम भदौरा के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि बीते 17 जुलाई 2024 की दोपहर जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी मामले को लेकर रविंद्र बिंद पिता निरहू बिंद ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए 15 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें जबरन जमीन पर कब्जा को लेकर मारपीट गोलीबारी के आरोप लगाए गए थे, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी थे, मामले में पुलिस ने घटनास्थल से पांच इस्तेमाल किया हुआ कारतूस भी बरामद किया था, जबकि बाद में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी यह तीसरी गिरफ्तारी है।
मामले में जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया मारपीट और गोलीबारी मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए पूर्व में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि घटनास्थल से पांच कारतूस भी इस्तेमाल किए हुए बरामद हुए थे, शेष अन्य लोग लगातार फरार चल रहे थे, शुक्रवार की शाम यह सूचना मिली कि सुरेश कुमार पिता रामलाल बिंद डेहरी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर छुपकर रह रहा हैं, सूचना का सत्यापन के लिए रात के पहर छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार किया गया, शनिवार को चैनपुर थाना लाने के बाद मेडिकल जांच करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।