Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लखमणपुर गांव में लगभग 1 वर्ष पूर्व हुई मारपीट गोलीबारी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सोनू कुमार पिता लाल बहादुर बिंद के रूप में कि गई है जो लखमणपुर गांव का निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर 2023 की तिथि को रात 2 बजे रोहित पासवान पिता मोती पासवान अपने भाई को बुलाने के लिए जा रहे थे, तभी दिना पासवान के घर के सामने राहुल कुमार पिता लाल बहादुर बिंद हाथ में कट्टा लिए थे, जबकि अन्य सोनू कुमार आदि आधा दर्जन लोग लाठी डंडा से लैस थे, देखते हैं गोली चल दिए जो सर से सटते हुए जख्मी कर दूसरी तरफ निकल गया और वह घायल होकर वहीं गिर गए, जिसके बाद सभी लोग लाठी डंडा से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए, मामले को लेकर 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी हुई है, जिसमें पूर्व में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हो चुकी है दूसरी गिरफ्तारी सोनू कुमार की हुई, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।