Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ी तकिया से पुलिस ने गोलीबारी और मारपीट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरमान खान पिता अशरफ खान उन के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि 19 अगस्त 2022 की तिथि शाम 7:00 बजे के करीब ग्राम बड़ी तकिया के निवासी समीम खान पिता जैनुल खान जोकि अपने घर की तरफ लौट रहे थे, गांव के ही साहेब जमा खान पिता आलमगीर खान सहित 5 लोगों के द्वारा समीम खान के साथ मारपीट की गई थी, मारपीट के दौरान गोलीबारी भी हुई गोलीबारी में समीम खान को गोली लगी थी, और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया गया था।
गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां से भी समीम खान को वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया था, मामले में समीम खान के द्वारा 5 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस के द्वारा शुरुआती दौर में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था, जबकि अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी, उसी मामले में नामजद अभियुक्त अरमान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया अनुसंधानकर्ता एसआई शंभू कुमार सिंह के द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, गुरुवार की सुबह सूचना मिली अरमान खान अपने घर पर हैं, सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी करते हुए अरमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।