Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर गांव के फुलवरिया टोला वार्ड संख्या 6 में 19 जुलाई 2024 की रात मोहर्रम के जुलूस के दौरान उत्पन्न हुए विवाद को लेकर हुई मारपीट, गोलीबारी मामले में एक व्यक्ति अनीशा शाह पिता इलियास शाह की मौत हो गई थी जबकि मेहराब शाह पिता अतिउल्लाह साहब और मूसा प्रजापति पिता बंसी प्रजापति को गोली लगी थी, मामले को लेकर दोनों पक्षों ने कुल 45 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गोलीबारी मामले को लेकर प्रथम पक्ष से अफसर शाह पिता स्वर्गीय गुलामपीर शाह ने दिए आवेदन में बताया है रात 19 जुलाई की रात 8:45 के करीब मोनू शाह पिता मुस्ताक शाह फोटो स्टेट की दुकान पर फोटोकॉपी कराने के लिए गया था, वहां मोहसिन खान पिता अच्छू खान एवं बहादुर खान पिता बेलाल खान दोनों मिलकर अचानक उसके साथ मारपीट करने लगे, किसी तरह वह जान बचा के घर पहुंचे और सारी बात बताई, इसके बाद गांव के लोग पूछताछ करने के लिए मृतक अनीश शाह सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे जहां पहले से प्लानिंग के तहत गोलबंद होकर हथियारों के साथ मौजूद मुखिया पति जहादार खान एवं सरदार खान दोनों के पिता स्वर्गीय छेदी खां का भुट्टो खां उर्फ जुल्फिकार खां पिता सरदार खान, फिरोज खान पिता रौशन खान सहित 29 की संख्या में लोगों ने गाली गलौज करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।
जिसमें अनीशा शाह मेहराब शाह एवं बंसी प्रजापति को गोली लग गई, जबकि इस झगड़ा में मूसा प्रजापति शामिल भी नहीं थे बावजूद उन्हें निशाना बनाया गया, घायलों को तत्काल रात में ही चैनपुर सीएचसी लेकर लोग पहुंचे, जहां अनिशा शाह को मृत घोषित कर दिया गया, जहां से तत्काल भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे जहां जांच के उपरांत दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, झगड़ा का मुख्य कारण लोगों के द्वारा मोहर्रम के जुलूस के दौरान उत्पन्न हुए विवाद एवं पूर्व से चली आ रही रंजिश बताई गई है।
वहीं दूसरे पक्ष से अतीक जमा खान पिता स्वर्गीय अजीजू जमा खान ग्राम सिकंदरपुर ने अपने दिए गए आवेदन में बताया है 19 जुलाई की रात 8:00 से 9:00 बजे के बीच उनका भाई घर में सो रहा था, तभी अफसर शाह पुत्र गुलामपीर शाह अरमान शाह पिता स्वर्गीय लुकमान शाह सहीत 16 लोग लाठी, तलवार, कट्टा, राइफल, गड़ासा लेकर घर में घुस गए, और जान करने के नियम से उनके भाई फहिमू जमा खान के ऊपर सभी लोग हमला कर दिए घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की गई।
साथ ही घर में रखे अटैची को तोड़कर 2 लाख रुपए नगद कुतुबुद्दीन शाह एवं बहाउद्दीन शाह ले लिए, जबकि दूसरे बक्से को तोड़कर सोने के जेवर लगभग 50 ग्राम महबूब शाह ने ले लिया जबकि 50 तोला के करीब चांदी के जेवर इलियास शाह के द्वारा ले लिया गया, जो बेटी के शादी के लिए रखा हुआ था, इसके साथ ही अन्य लोगों के द्वारा घर के कई सामान लूट लिए गए, जिसके बाद राइफल और कट्टा से फायरिंग करते हुए भाग निकले।
जब मामले से संबंधित जानकारी थानाध्यक्ष विजय प्रसाद से लिए तो उन्होंने बताया दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, प्रथम पक्ष ने 29 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है जबकि द्वितीय पक्ष के द्वारा 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिकंदरपुर गांव में तीन स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती है।