Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल 4 वर्षीय अनुज कुमार अपने मामा के घर खजूरी आया था घर के बाहर ही खेलते वक्त उसे सांप ने काट लिया है वह दौड़ते दौड़ते घर आया और अपनी नानी को बताया कि सांप ने काट लिया है नानी ने बाहर निकल कर देखा तो गेहुअन सांप धीरे-धीरे जा रहा था, परिवार ने बच्चे को घर पर ही प्राथमिक इलाज देना शुरू किया और उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे।
तभी लोगों ने देखा कि सांप की तड़प-तड़प कर मौत हो चुकी है अनुज कुमार के माँ ने बताया कि अनुज घर के दरवाजे पर खेल रहा था इसी बीच उसे जहरीले सांप ने डस लिया, इसके बाद वह रोता हुआ आया और पूरी बात बताई अनुज की बात सुनकर सभी के होश उड़ गए तभी लोगों ने बाहर जाकर देखा तो सांप मरा पड़ा था इस घटना के बाद किसी को विश्वास नहीं हुआ कि आखिर सांप कैसे मर गया बच्चों को काटने के बाद साफ धीरे-धीरे रेंग रहा था लेकिन महज 1 मिनट के अंदर ही उसकी मौत हो गई सांप को किसी ने छुआ भी नहीं सांप के मर जाने के बाद उसे डिब्बे में बंद कर दिया गया, परिवार वाले बच्चे और मरे हुए सांप को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टर ने बच्ची का इलाज किया और बताया कि वह ठीक है वही सांप और बच्चे को देखने के लिए अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई डॉक्टरों के अनुसार हर इंसान के अंदर एक रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है जो अलग-अलग प्रकार की होती है, 4 वर्षीय बच्चे के अंदर जो प्रतिरोध क्षमता होगी हो सकता है वह सांप के लिए हानिकारक हो इस वजह से सांप की मौत हो गई हो हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है यह एक जांच का विषय है बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।