Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गैस एजेंसी संचालक को शुक्रवार की शाम मोहनिया से कुदरा लौटने के दौरान ग्राम बहुली के समीप जीटी रोड पर से अपराधियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है, ऐसी बात बताते हुए मोहनिया थाने में गैस एजेंसी संचालक की पत्नी के द्वारा लिखित आवेदन देकर शिकायत की गई है, गैस एजेंसी संचालक की पहचान रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कथराई के निवासी ननकू सिंह के पुत्र धर्मेंद्र प्रताप के रूप में की गई है, जो भारत गैस ग्रामीण वितरक के नाम से गैस एजेंसी चलाते थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र प्रताप कुदरा के लालापुर में सोनहन थाना के लीलापुर गांव निवासी सतेंद्र प्रसाद सिंह का मकान है, जिसमें वह किराए पर रहते थे, बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बाइक से मोहनिया आए थे जब वह कुदरा लौट रहे थे उसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरहुली के समीप उनका अपहरण हो गया, रविवार को उनकी पत्नी कांति देवी ने मोहनिया थाना में पति के अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लेने की बात बताते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
दिए गए आवेदन पत्नी द्वारा बताया गया है कि मोहनिया से कुदरा लौटने के दौरान उनके पति से उनकी बातचीत हुई थी, उन्होंने बताया था उनका कोई पीछा कर रहा है, उस दौरान वो काफी घबराए हुए थे, इसके बाद फोन कट गया, दो दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई संपर्क नहीं हो पाया तो शनिवार को उनके एक मित्र रवि सिंह ग्राम भुसवला थाना डेहरी रोहतास के द्वारा फोन करके बताया कि 15 जनवरी को उनके पास धर्मेंद्र का फोन आया था, उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनको पकड़े हुए है, और कहीं ले जा रहे हैं उनकी बाइक ग्राम बरहुली के पास खड़ी है उसको मंगवा लीजिएगा, जिसके बाद फोन कट गया।
गैस एजेंसी संचालक की पत्नी के द्वारा आगे बताया गया है कि उनके पति का कुछ लोगों से पैसे का लेन देन है जिसे लेकर उन्हीं लोगों के द्वारा इनके पति का अपहरण किया गया है ऐसा इन्हें पूर्ण विश्वास है, वहीं इससे संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया ग्राम कथराई, थाना कोचस रोहतास निवासी धर्मेंद्र प्रताप की पत्नी कांति देवी के द्वारा पति के अपहरण की घटना के संबंध में आवेदन दी गया है मामले में जांच प्रारंभ कर दी गई है जल्द पूरे मामले का उद्भेदन हो जाएगा।
- BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, केस दर्ज
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

