Bihar: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वरुणा में घर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर गिरोह को भभुआ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से घर में चोरी किए गए सभी सामान बरामद कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार अभियुक्तो में सूरज कुमार पिता स्वर्गीय महेश सिंह, अजय उर्फ शेरू पिता स्वर्गीय मुन्ना सिंह, गुलाम हुसैन पिता शमसुद्दीन अंसारी तीनों वरुणा थाना भभुआ के निवासी, राहुल वर्मा पिता रविंदर सेठ वर्तमान पता भभुआ वार्ड संख्या 25, अरुण कुमार पिता चंद्रजीत सिंह ग्राम राजपुरा विक्रम कॉलोनी वाल्मीकि मंदिर के समीप, कस्तूरबा पुलिस चौकी जिला पटियाला पंजाब का नाम शामिल है।
भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया बाली गौड़ पिता नंदू गौड़ ग्राम वरुणा थाना भभुआ के निवासी अपने घर में ताला लगाकर वाराणसी में इलाज करवा रहे थे, 22 अक्टूबर को घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था बक्सा, गोदरेज आदि सभी के ताले टूटे हुए थे, सामान बिखरे हुए थे, घर से तीन बोरी चावल दो पीतल बर्तन सेट, गैस सिलेंडर, साउंड बॉक्स, एमप्लीफायर दो सिलाई मशीन 3000 रुपए नगद सहित अन्य सामान चोरी हुआ पाया गया, जिसके बाद मामले में उनके द्वारा आवेदन देते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी।
जांच पड़ताल के दौरान चोरी का बर्तन राहुल वर्मा यहां से बरामद किया गया जबकि चोरी किया गया चावल ग्राम वरुणा के ही गुलाम हुसैन के यहां से बरामद किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तो के द्वारा बर्तन 2100 में जबकि चावल 2200 में भेज दिया गया था, गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ जारी है कि अब तक उनके द्वारा कहां-कहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।