Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार साह के द्वारा मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, बैठक के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कुछ विद्यालयों को छोड़ सभी विद्यालयों को खेल सामग्री के लिए उनके विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में राशि भेजी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राथमिक विद्यालयों के लिए 5 हजार रुपए एवं मध्य विद्यालयों के लिए 10 हजार रुपए की राशि वीएसएस के खाते में भेजा गया है, जिससे खेल सामग्रियों को क्रय करना है। उन्होंने बताया कि इस राशि को 20 फरवरी तक खर्च कर देना है, बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है, जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा विद्यालयों में खेल सामग्री क्रय किए जाने के लिए राशि विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेजी गई है, बीईओ ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है।
प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने अपने विद्यालय से बच्चों का ऑनलाइन फॉर्म जरूर भरवाएं, उन्होंने बताया की मेधा सॉफ्ट में किए गए बच्चों की एट्री के बाद काफी निर्देश के बावजूद कुछ विद्यालयों के द्वारा मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर बच्चों की सूची का पुष्टि नहीं किया गया है, प्रधानाध्यापक की आईडी से बिना पुष्टि के किसी भी बच्चों के खाते में अलग-अलग योजनाओं की राशि नहीं भेजा जा सकता है, जिसको देखते हुए सभी प्रधानाध्यापकों को जल्द से जल्द सूची की पुष्टि करने का निर्देश दिए गए हैं।