Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंझुई के निवासी एक युवक जो कि गुजरात के अंकलेश्वर में रहकर किसी फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता था, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक युवक की पहचान ग्राम मंझुई के निवासी हीरा यादव के 21 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार उर्फ पिंटू यादव के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पिंटू यादव अपने मां और बाप के इकलौते पुत्र थे, मृतक से छोटी एक बहन है, जिनका विवाह हो चुका है घर के खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए पिंटू यादव बीते 2 वर्षों से गुजरात में ही रहकर मजदूरी का कार्य करते हुए घर परिवार का खर्च चला रहे थे, 22 मार्च की शाम 6:30 बजे के करीब जिस कारखाने में वह कार्य कर रहे थे।
वहां ड्यूटी पर जाने के दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक वाहन के द्वारा टक्कर मार दी गई, जिसमें मृतक पिंटू यादव गंभीर जख्मी हो गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा यादव को मृत घोषित कर दिया गया
जिसके बाद साथियों के द्वारा इसकी सूचना घर पर दी गई, वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया, गुजरात में साथ में कार्य करने वाले लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस के माध्यम से शव को पोस्टमार्टम करवाते हुए निजी एंबुलेंस वाहन से गुरुवार की रात शव ग्राम मंझुई लाया गया, शव पहुंचते ही स्थानीय लोगों ही काफी संख्या में भीड़ जुट गई।
मंझुई के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह यादव के द्वारा बताया गया मृतक का अभी विवाह नहीं हुआ था, घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण गुजरात के अंकलेश्वर रहकर मजदूरी करते हुए, माता-पिता का भरण पोषण कर रहा था, अचानक हुए हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।