Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

केंद्र मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार लाचार मुख्यमंत्री है धृतराष्ट्र बनकर बिहार में हिंदू को अपमानित करवा रहे हैं उन्हें अपनी जुबान बंद कर रखी है उनके नेता कह रहे हैं कि बिष पी रहे हैं प्रधानमंत्री बनने के लोभ में वह हिंदू को अपमानित करवा रहे हैं, नीतीश के मंत्री धर्म ग्रंथ पर टिप्पणी कर हिंदू को अपमानित कर रहे हैं, उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि खुद को प्रोग्रेसिव करने वाले उनके मंत्री में दूसरे धर्म के ग्रंथों पर टिप्पणी करने की हिम्मत की है अगर वह ऐसा करते हैं तो सिर तन से जुदा हो जाता वोट बैंक के यह सौदागर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं नीतीश पर टिप्पणी को लेकर राजद विधायक व पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को पार्टी का नोटिस दिए जाने पर उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं समाज में विभेद पैदा होगा क्योंकि रामचरित्रमानस पर टिप्पणी करने वाले शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों ने शबरी के साथ श्री राम का चरित्र नहीं पड़ा शबरी, वाल्मिकी, निषाद जैसे सामाजिक धरोहरों को भगवान राम ने पैदा किया, इसके बाद धर्म पर टिप्पणी कर देश की 85% आबादी को अपमानित किया है, मुसलमानों में भी 76 जातियां हैं मगर इसपर कोई चर्चा क्यों नहीं करता, चुनाव आने के समय सेना पर हमला कराए जाने के बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के बयान पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते देते विपक्ष रक्षकों को भी गाली दे रहा है वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।




