Homeजमुईगायब हुए 3 वर्षीय बच्चे को स्वजन को सौंपा गया

गायब हुए 3 वर्षीय बच्चे को स्वजन को सौंपा गया

Missing 3-year-old child handed over to relatives with the help of police

परिजनों को बच्चा सौंपते हुए
परिजनों को बच्चा सौंपते हुए

Bihar: जमुई जिले के महीसौड़ी रोड स्थित बीते सोमवार की दोपहर राज मेडिकल के सामने से लापता हुए 3 वर्ष बच्चे को गिद्धौर से बरामद कर लिया गया है, बच्चे को तकरीबन 12 बजे रात में गिद्धौर और जमुई थाना की पुलिस के सहयोग से परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है, गायब हुआ बच्चा मंझवे गांव के मुहम्मद नजरुदीन के पुत्र मुहम्मद नजस्सिर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गायब हुए बच्चे को स्वजनों के द्वारा काफी ढूंढा गया था, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था रात तकरीबन 10 बजे गिद्धौर निवासी कृष्णा रविदास द्वारा किसी तरह बच्चे की जानकारी मीडिया कर्मी को दी गई और बच्चे के सुरक्षित होने की बात कही, फिर उसकी सूचना टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार और गिद्धौर थानाध्यक्ष अमित कुमार को देते हुए जानकारी स्वजन को दी गई, जिसके बाद दोनों थाना की पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्चे को स्वजनों को सौंप दिया गया।

बताते चलें कि बीते सोमवार की दोपहर को राज मेडिकल के सामने से एक 3 वर्षीय बच्चा गायब हो गया था जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी छानबीन की गई थी लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया था जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तो एक महिला द्वारा बच्चे को गोद में लेकर ग्लैमर बाइक से जाते हुए देखा गया।

वही बच्चे को लेकर आए गिद्धौर निवासी कृष्णा रविदास और उनके परिवार की महिला ने बताया कि वे दवा लेने के लिए जमुई गए थे, उस दौरान उक्त बच्चा सड़क पर इधर उधर काफी देर से भटक रहा था और कुछ भी बताने में असमर्थ था, बच्चे को जब महिला ने गोद में उठाया तो बच्चा शांत हो गया था, महिला ने अगल बगल वालो से पूछा लेकिन किसी ने भी बच्चे की कोई जानकारी नहीं दी, जिस वजह से महिला उसे अपने साथ गिद्धौर ले आई।

जब बच्चे गायब होने की न्यूज़ प्रकाशित हुई तो कृष्णा रविदास द्वारा पब्लिक एप के रिपोर्टर से संपर्क कर बच्चे की सुरक्षित होने की जानकारी दी, फिर महिला द्वारा देर रात बच्चे को की गिद्धौर थाना के पुलिस के हवाले कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments