Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बिहारशरीफ के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने एसआईटी का गठन किया और जांच शुरू की, अनुसंधान के क्रम में एसआईटी के द्वारा आसपास एवं संबंधित मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की गई जिसके बाद संदिग्ध महिला की विशेषज्ञ की सहायता से स्केच बनाकर समाचार पत्र और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया गया और आमजनों से अनुरोध किया गया कि वह पुलिस को सहयोग करें।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि उक्त महिला सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी केनार गांव में है जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 माह की बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और मौके से महिला राखी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है, राखी कुमारी के साथ एक अन्य संदिग्ध महिला को एसआईटी के द्वारा हिरासत में लिया गया जिससे 10 सप्ताह से पूछताछ की जा रही है।