Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे के करीब नेशनल हाईवे ग्राम कुल्हाड़ीया के समीप पुलिस ने तीन लोगों को जाइलो गाड़ी से एक देसी कट्टा ,एक देसी पिस्टल ,8 जिंदा कारतूस सहित 3 किलो 80 ग्राम गांजा एवं 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है, गिरफ्तार लोगों कि पहचान नंद लाल यादव उर्फ दारा यादव, ग्राम भानपुर थाना दुर्गावती एवं गुंजन यादव व रंजन यादव दोनों पिता भंगी यादव ग्राम सरैया थाना दुर्गावती के निवासी के रूप में हुई है।
- कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया आमंत्रण कहा, आए तो स्वागत करेंगे
- मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा
वही मौके पर से तीन लोग अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। जिनकी पहचान भी पुलिस के द्वारा बबलू मलाह पिता विक्रम मल्लाह, पंकज बैठा पिता रामविलास बैठा, टिंकल यादव पिता नखड़ू यादव के रुप में हुई है जो स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया के निवासी हैं।
पुलिस के द्वारा पकड़े गए तीन आरोपियों जिनमें से गुंजन यादव के पास से दो मोबाइल ओप्पो और वीवो एवं जिंदा कारतूस 7.65 का देसी पिस्टल, 12 बोर का देसी कट्टा के साथ 8 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है, वहीं इसके भाई रंजन यादव के पास से एक सैमसंग का स्मार्टफोन प्राप्त हुआ, इसके साथ महिंद्रा जाइलो गाड़ी रजिस्ट्रेशन संख्या UP67 H 9935 के सीट के नीचे से 3 किलो 80 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
- ठनका गिरने से तीन महिलाओं की मौत, पांच घायल – भभुआ, बिहार
- बकाया भुगतान नहीं करने पर जल संसाधन विभाग की 3.75 एकड़ जमीन नीलामी का आदेश
इससे संबंधित जानकारी लेने पर थाना प्रभारी संजय कुमार में बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों से बरामद हथियार से संबंधित अन्य और जानकारियां प्राप्त की जा रही हैं कि उन लोगों का आगे क्या प्लान था गांजा की खेप कहां ले जाई जा रही थी, ताकि उस आधार पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
- 10 वर्षीय बच्ची के साथ गंदा काम, मुंह खोलने पर जान से मारने की दी धमकी
- कैमूर: चोरी की अपाचे बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही आगे की छानबीन