Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रूपापट्टी नहर के समीप से पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है रूपापट्टी नहर के पास एक बाइक पर सवार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुस्तक में बाइक सवार युवक ने अपना नाम जोधा बिंद पिता शिवधारी बिंद बताया जो रूपापट्टी के निवासी हैं बाइक पर से तीन बोरों में भारी मात्रा में गांजा और महुआ से निर्मित शराब भी बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी, रूपापट्टी नहर के रास्ते एक तस्कर भारी मात्रा में गांजा और शराब ले जा रहा है सूचना के आधार पर तत्काल रूपापट्टी नहर के समीप घेराबंदी करते हुए बाइक पर सवार होकर जा रहे एक युवक को रुकवाया गया तलाशी ली गई उस दौरान बाइक पर लदे तीन बोरों में 2 बोरों में गांजा पाया गया जबकि एक बोरे में महुआ से निर्मित शराब पॉलिथीन पैकिंग में पैक किए हुए थे।
विधीवत तलाशी लेने के दौरान कुल 41 किलो 100 ग्राम 21 पैकेट में गांजा जबकि 35 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है वही पुलिस को देख दूर से ही एक कारोबारी जो इस तस्करी में शामिल था, वह फरार हो गया है पूछताछ के दौरान उसकी पहचान त्रिलोकी प्रसाद पिता विशुनी प्रसाद ग्राम पतलोइया भगवानपुर थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है।
जानकारी के लिए बताते चैनपुर पुलिस के सतर्कता और सख्ती का नतीजा है कि बीते 3 माह के अंदर भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी हुई है जिसमें प्रथम बरामदगी 5 नवंबर 2022 की तिथि को हुई थी, जिसमें 51 किलो गांजा शिवपुर से बरामद हुआ था, जिसमें एक तस्कर गुलाब बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा, जबकि दूसरी कामयाबी पुलिस को 10 नवंबर 2022 को तिथि को मिली जिसमें 76 किलो गांजा रामगढ़ के मूसहर टोली से पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था।
जिसमें 2 लोग गिरफ्तार हुए थे, जिसमें धुरपत राय एवं कंप्यूटर राजभर का नाम शामिल है, जबकि तीसरी कामयाबी 10 जनवरी को मिली थी, उस दौरान 25 किलो गांजा बरामद किया गया था, उक्त बरामदगी शिवपुर के पहाड़ की तलहटी के पास से हुई थी, हालांकि दूर से आते देखकर मौके पर से तस्कर भागने में कामयाब हो गया था, जबकि चौथी कामयाबी रूपापट्टी नहर के समीप से मिली है जिसमें 41 किलो गांजा बरामद हुआ है।