Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 3 दिन पूर्व एक नाबालिग को गहने और रुपए के साथ भाग ले जाने के मामले में थाने में दर्ज करवाई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार युवक की पहचान शाह मोहम्मद शाह पिता मुनीर शाह के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी पिता के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई थी कि वह अपने पूरे परिवार के साथ परिवार के ही एक सदस्य जिनकी मौत हो गई थी, उनके घर गए हुए थे घर में 16 वर्षीय पुत्री अकेली थी जिसे शाह मोहम्मद शाह नाम के युवक द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाया गया, साथ में घर में मौजूद नगर रुपए और गहने भी ले गए हैं।
इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया नाबालिक को भगा ले जाने के मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही भगाई गई नाबालिग को भी बरामद कर लिया गया है, जिसे भभुआ न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाने के लिए उपस्थित कराया गया है न्यायालय के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।