Homeचैनपुरगहनें चोरी के दौरान विरोध पर गृह स्वामियों के साथ मारपीट

गहनें चोरी के दौरान विरोध पर गृह स्वामियों के साथ मारपीट

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझुई गांव में घर में घुसकर गहनों की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है, जब घर में मौजूद लोगों ने विरोध किया तो चोरी करने वाले व्यक्ति के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम देने की बात बताई गई है। मामले में जानकारी देते हुए दौला कुंवर पति स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह यादव ने बताया है वह अपने बहू के इलाज के लिए सासाराम गई थी, उसी रात 12 के करीब गांव के ही रामसूरत सिंह पिता स्वर्गीय रामदेव सिंह चोरी छुपे घर में घुस गए और घर में रखे गहनों की चोरी कर रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजब घर में किसी के मौजूदगी का आहट घर में मौजूद दो पोतियों को हुआ तो वह दोनों जग गई और गहने चोरी कर रहे, रामसूरत सिंह को पकड़ लिया और गहने ले जाने से रोकने लगी, जिस पर रामसूरत सिंह के द्वारा दोनों पोतियों के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया एवं गहने लेकर मौके पर से भाग निकला।

दूसरे दिन सुबह जब दौला कुंवर घर पहुंची तो दोनों पोतियां काफी डरी सहमी हुई थी, जब महिला द्वारा पूछताछ किया गया तो लोगों के द्वारा सारी बात बताई गई, इसके बाद महिला के द्वारा चैनपुर थाने में पहुंचकर नामजद आवेदन दिया गया है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया घर में घुसकर गहने चोरी एवं मारपीट के मामले को लेकर महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments