Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ज्ञात हो कि बीते 22 सितंबर की रात ग्राम सिरबीट के निवासी फहीम खान के भाई सैयर खान पिता आफताब खान जो कि अपने अर्ध निर्मित मकान में सोने गए थे, वहां से अपराध कर्मियों के द्वारा खेत की तरफ ले जाकर धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई थी, जिनका शव 23 सितंबर 2021 की तिथि को सजाउ खान के गैरेज के बगल में स्थित खेत में पाया गया था।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”6″ tax_term=”114″ order=”desc”]
इस मामले को लेकर वादी फहीम खान के द्वारा ग्राम सिरबीट के ही निवासी नसीम खान पिता बन्ने खान, मजहर खान पिता स्वर्गीय एनामुल खान, जफर अली खान उर्फ बाच्चा खान पिता स्वर्गीय मेराजुल खान एवं शौकत खान पिता मिराजुल खान सभी ग्राम सिरबीट के निवासी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, इस मामले में पुलिस के द्वारा कांड़ संख्या 210/21 दर्ज किया गया था, जिसके बाद इस मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस के द्वारा लगातार अनुसंधान जारी रखा गया और पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया।
गुरुवार की शाम 4 बजे कैमूर एसपी राकेश कुमार के द्वारा पूरे मामले में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सिरबीट के निवासी सैयर खान की गला काटकर निर्मम हत्या के मामले के उद्भेदन के लिए भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया इस टीम में थानाध्यक्ष चैनपुर एवं डीआईयू टीम को सम्मिलित किया गया था।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”6″ tax_term=”49″ order=”desc”]
जिनके द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान का विश्लेषण करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया गया है। और इस घटना को अंजाम देने वाले ग्राम सिरबीट के निवासी राम इकबाल शर्मा पिता बड्डू शर्मा, रेहान खान पिता दीवान तारिख खान, जावेद खान पिता समीम खान उर्फ अक्षय खान एवं सजाउद्दीन खान पिता नफन खान सभी ग्राम सिरबीट के निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”6″ tax_term=”101″ order=”desc”]
इस मामले में जो तथ्य सामने आए वह यह था कि घटना के समय संदिग्ध व्यक्तियों का एक दूसरे से संपर्क एवं एक ही स्थान पर लोकेशन पाया गया, तथा मृतक के मोबाइल पर अभियुक्तों द्वारा अंतिम कॉल भी पाया गया है, अनुसंधान के दौरान संदिग्धों के गतिविधि का सत्यापन किया गया सत्यापन के क्रम में राम इकबाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया था।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”6″ tax_term=”113″ order=”desc”]
जिसमें पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया और पूरी बातों की जानकारी दी जिसमें रेहान खान, जावेद खान, एवं सजाउद्दीन खान सहित एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर जमीन विवाद एवं गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त के परिवार के सदस्य के साथ पूर्व में अवैध संबंध के कारण षड्यंत्र रचते हुए सैयद खान की हत्या धारदार हथियार से करने की बात बताई गई।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”6″ tax_term=”54″ order=”desc”]
राम इकबाल शर्मा के द्वारा यह भी बताया गया कि रेहान खान एवं उनके द्वारा मृतक को फोन करके घटनास्थल पर बुलाया गया था जहां से मृतक को पकड़ कर उक्त सभी अभियुक्तों के द्वारा मिलकर हत्या की गई, इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त रेहान खान, जावेद खान, सलाउद्दीन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से वह मोबाइल भी बरामद किया गया है जिससे मृतक से लोगों के द्वारा संपर्क किया गया था, मामले के सफल उद्बोधन के लिए टीम के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”6″ tax_term=”21″ order=”desc”]