Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नजदीक जाकर देखा गया तो पता चला कि युवक का गला कटा हुआ है और जमीन पर पूरा खून पसरा हुआ है। झाड़ी में युवक मृत पड़ा हुआ था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। सूचना मिलने पर मृत युवक की पत्नी मुस्कान घटनास्थल पर पहुंची और पति का शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगी। मुस्कान ने पूछने पर बताया कि उनके पति सोमवार की सुबह में 10000 रुपये लेकर घर से गए हुए थे। शाम को जब वह वापस नहीं लौटे तो फोन पर उनसे बात हुई। उन्होंने कहा कि मैं आ रहा हूं तुम्हारे रूम के ही पीछे हूं।
रात्रि करीब 10:00 बजे फोन ऑफ हो गया। इसके बाद मंगलवार की सुबह पुलिस से सूचना मिली कि उनके पति की हत्या की गई है। मृत युवक का शव उसके घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर झाड़ी में मिला है। मृत युवक की पत्नी गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगा रही है। मुस्कान नर्तकी का काम करती है, जबकि उसके पति टोटो चलाते थे। हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी हुई है। इस संबंध में गड़खा थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है। मृत युवक के मोबाइल के कॉल डिटेल्स को निकाला जा रहा है। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस हत्यारे तक पहुंचेगी। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।





















