Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से गलत नीयत से भगाई गई एक नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है, वहीं आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र में 29 जून 2024 की शाम गलत नियत से एक युवक ने एक 17 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाएगा गया था, नाबालिग के परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई जब उससे जुड़ी जानकारी मिली तो मामले को लेकर नाबालिग के परिवार संबंधित युवक के घर पहुंचे वहां लड़के के परिजनों के द्वारा लड़की के माता-पिता के साथ मारपीट की गई थी, इसके बाद पीड़ित परिवार के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
दिए गए आवेदन में पीड़ित परिवार के द्वारा उपेंद्र कुमार उर्फ नाचक कुमार पिता श्री बिंद के ऊपर नाबालिग को भगाने का आरोप लगाया गया, जबकि उसके पिता श्री बिंद एवं उनकी पत्नी धनराजी देवी, पुत्र दीपक कुमार एवं दादा नंदू बिंद पर मारपीट और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज का आरोप लगाया गए।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद नु बताया नाबालिग को भगा ले जाने एवं मारपीट और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था, सोमवार की सुबह आरोपित युवक के द्वारा नाबालिग के साथ चैनपुर थाने में आकर आत्म समर्पण किया गया नाबालिग को 164 का बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जबकि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, न्यायालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।