Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पिछले 25 दिनों में 15 अप्रैल से 10 मई तक में अब तक स्कूलों से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 454 शिक्षकों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन भी काट लिया गया है। दरसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा सख्त निर्देश है कि स्कूल का निरीक्षण शत प्रतिशत हो। निरीक्षण नहीं करने वाले निरीक्षक कर्मी और पदाधिकारी का भी वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही प्रत्येक दिन का निरीक्षण करते हुए फोटो भेजना भी अनिवार्य किया गया है। जिसका असर निरीक्षण पर दिख रहा है। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण में सर्वाधिक बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों में सनहौला प्रखंड आगे है। वहां के 118 शिक्षकों का वेतन पिछले 25 दिनों में गायब रहने की वजह से कटी है। वहीं, सबसे कम शाहकुंड प्रखंड के दो शिक्षकों का ही वेतन निरीक्षण में कटा है। वहीं जिला शिक्षा विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन निरीक्षण कर्मियों का भी एक दिन का वेतन काटा गया है। निरीक्षण का शत प्रतिशत निर्देश दिया गया है। गायब मिलने वाले शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई जारी है। साथ ही साथ जो निरीक्षण कर्मी निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। उनका भी वेतन काटने का निर्देश है।
25 दिनों में प्रखंड वार निरीक्षण में स्कूलों से गायब शिक्षकों के काटे गए वेतन
1.सबौर 11
2.नारायणपुर 15
3.इस्माइलपुर 07
4.गोपालपुर 23
5.खरीक 07
6.नवगछिया 21
7.रंगरा 30
8.सुल्तानगंज 09
9.कहलगांव 61
10.जगदीशपुर 17
11.गोराडीह 34
12.नगर निगम 08
13.सन्हौला 118
14.पीरपैंती 63
15.नाथनगर 19
16.शाहकुंड 02
17.बिहपुर 09