Homeचैनपुरगया स्नातक निर्वाचन व शिक्षक निर्वाचन की मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

गया स्नातक निर्वाचन व शिक्षक निर्वाचन की मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के द्वारा गया स्नातक निर्वाचन एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए तैयार किए गए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया, गया स्नातक निर्वाचन एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जा रहा था, मतदाता सूची तैयार होने के उपरांत उसका प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है, गया स्नातक निर्वाचन के मतदाता सूची में कुल 1040 आवेदन प्राप्त हुए थे सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं, जबकि शिक्षक निर्वाचन के लिए 57 आवेदन प्राप्त हुए थे सभी आवेदनों के समीक्षा के उपरांत मतदाता सूची में सभी के नाम जोड़ दिए गए हैं।

प्रकाशित मतदाता सूची पर अशुद्धियों के लिए प्रकाशन की तिथि से ही अपत्ति लेने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है, आपत्ती लेने का कार्य आगामी 9 दिसंबर 2022 तक चलेगा, जिन मतदाताओं के नाम में अशुद्धियां है वह आपत्ति देकर अपने नाम सहित पता आदि में सुधार करवा सकते हैं, बीडीओ के द्वारा बताया गया निर्धारित समय अवधि में ही, सभी आवेदक जो मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किए थे, सार्वजनिक रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम पता कि सही तरीके से जांच कर ले, कमी पाए जाने पर तत्काल आपत्ती के लिए आवेदन दे और नाम सुधार करवा लें निर्धारित तिथि के बाद आपत्ति नहीं लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments