शराब के नशे में धुत आरोपित ने खेत में पत्थर से कुचल दिया सिर, बेटी ने पहुंचकर किया खुलासा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Bihar, गया: कोंच प्रखंड के आंती थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में गुरुवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 40 वर्षीय संजय चौधरी नामक व्यक्ति ने पूजा-पाठ और ओझा-गुनी का झांसा देकर गांव की एक महिला को अपने घर बुलाया। घर बुलाने के बाद आरोपी ने नशे की हालत में महिला के साथ दुष्कर्म किया और घटना को छिपाने के लिए उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी महिला को अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में ले गया और पत्थर से सिर कुचल दिया।

पीड़िता की पहचान ग्रामीण महिला के रूप में हुई है। वारदात के दौरान आरोपित ने चालाकी से पीड़िता की 25 वर्षीय बेटी को भी अपने घर बुलाया। उसने बेटी से कहा कि उसकी मां उसे बुला रही है। लेकिन जब बेटी वहां पहुंची तो मां का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला। बेटी ने तुरंत गांव वालों को घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि विरोध करने पर आरोपित ने उसके साथ भी मारपीट की। यही नहीं, आरोपी ने मृतका की सास पर भी हमला कर दिया और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही आंती थाना पुलिस के साथ-साथ डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और एसआई मीरा कुमारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपित संजय चौधरी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
गांव में इस जघन्य हत्या के बाद तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपित को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।