Bihar, गया: विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बुधवार की देर शाम गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एनडीए प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक डॉ. अनिल कुमार पर जनसंपर्क के दौरान हमला बोल दिया गया। घटना पंचानपुर थाना क्षेत्र के दिघौरा गांव में हुई, जहां वे समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में निकले थे। अचानक भीड़ में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हमले में विधायक डॉ. अनिल कुमार, उनके भाई मुन्ना कुमार सहित कई समर्थक घायल हो गए। हमलावरों ने न केवल पत्थरबाजी की, बल्कि वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि घटना में आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, कई समर्थकों का मोबाइल फोन और चेन छीन लिया गया।
स्थिति बेकाबू होती देख प्रत्याशी के निजी अंगरक्षकों ने किसी तरह विधायक को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के दौरान फायरिंग भी की गई, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पंचानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद टिकारी क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने कहा है कि हमले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
वहीं, विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि यह हमला राजनीतिक साजिश का हिस्सा है, ताकि चुनाव प्रचार को बाधित किया जा सके। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि टिकारी विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी त्रिकोणीय और तनावपूर्ण माना जा रहा है, जहां एनडीए, महागठबंधन और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर है। ऐसे में प्रचार के दौरान हुई यह हिंसक घटना चुनावी माहौल को और भी गर्मा सकती है।



