Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
On the occasion of Republic Day, a video of Old Kasturba Gandhi Residential Girls School in Madhepura district is going viral on social media, in this video there is a fight between Madam and Sir over flag hoisting, both of them quarreled for a long time, Madam. Had to say that you had hoisted the flag on 15th August, now on 26th January we will hoist the flag.
- विभिन्न मामले में चैनपुर पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
- भारी समर्थकों के भीड़ के बीच पैक्स अध्यक्षों ने किया अपना नामांकन
मधेपुरा जिले के पुरैनी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के संचालक राजेश कुमार वार्डन श्वेता भारती के बीच झंडोत्तोलन को लेकर विवाद हो गया, दोनों झंडा फहराने की जिद पर थे, इस दौरान स्कूल परिसर में काफी देर तक दोनों के बीच नोकझोंक हुई, इस बीच एक दूसरे से रस्सी को एक ही साथ अपनी ओर खींचा जिससे झंडोत्तोलन हो गया।
There was a dispute between Rajesh Kumar Warden Shweta Bharti, the operator of the old Kasturba Gandhi Residential Girls School of Madhepura district, both were on the insistence of hoisting the flag, during which there was a tussle between the two in the school premises for a long time, meanwhile each other He pulled the rope towards itself at the same time due to which the flag was hoisted.
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
स्कूल के संचालक राजेश कुमार का कहना था कि किसी हाल में झंडा हम ही फहराएंगे, वहीं वार्डन श्वेता भारती कहा था कि ऐसे कैसे हो सकता है झंडा हम फहराएंगे मैडम कहना है कि 15 अगस्त को आप झंडा फहरा चुके हैं इसलिए 26 फरवरी को हम झंडा फहराएंगे, मैडम और सर के बीच झगड़े को देख सभी हैरान रह गए।
Rajesh Kumar, the director of the school, said that we will hoist the flag in some situation, while the warden Shweta Bharti had said that how can we hoist the flag, madam, saying that on August 15, you have hoisted the flag, so on February 26, we will hoist the flag. Everyone was shocked to see the fight between Madam and Sir.
- पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पाकिस्तान से धमकी, 24 दिसंबर से पहले मार देने का दावा
- पूर्णिया में 3 बच्चों के साथ मां ने किया खुदखुशी, जाँच में जुटी पुलिस
झंडोत्तोलन के दौरान मैडम और सर के बीच हो रहे झगड़े को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, वही इस घटना को लेकर वरीय पदाधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
During the flag hoisting, someone captured the fight between Madam and Sir in his mobile, after which this video has become viral on social media, while there has been no reaction from the senior officials regarding this incident.