Homeजमुईखैरा कस्तूरबा छात्रावास से छात्रा लापता, वार्डन पर लापरवाही का आरोप

खैरा कस्तूरबा छात्रावास से छात्रा लापता, वार्डन पर लापरवाही का आरोप

Bihar: जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा मध्य विद्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास से एक इंटरमीडिएट की छात्रा कि लापता होने का मामला सामने आया है, घटना को लेकर छात्रावास की वार्डन ने खैरा थाने में आवेदन देते हुए छात्रा के लापता होने की सूचना दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमुई खैरा थाना
जमुई खैरा थाना

बताया जा रहा है कि सोनो थाना क्षेत्र के कहरडीह गांव निवासी अरुण कुमार रमानी के पुत्र सपना कुमारी 12वीं की छात्रा है और मध्य विद्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती थी बीते शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब और छात्रावास से स्कूल के लिए निकली थी और वापस नहीं लौटी जिसके बाद इसकी सूचना पदाधिकारी और स्वजनों को दी गई, अरुण कुमार रमानी के अनुसार उनकी बेटी जब 5 साल की थी तब से छात्रावास में रहकर पढ़ रही है अभी 10 दिन पहले ही घर आई थी और यह बोलकर वापस लौटी थी कि उसे छुट्टी नहीं है।

शनिवार की 10 बजे से लापता है लेकिन 10 घंटे बाद 8:30 बजे रात को उन्हें सूचना दी गई कि उनकी पुत्री लापता है, अपने स्तर पर से भी काफी खोजबीन की गई लेकिन पुत्री का कुछ पता नहीं चल सका, पिता के द्वारा छात्रावास के वार्डन और शिक्षिका पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सबसे बड़ी जांच का विषय यह है कि सपना कुमारी इंटरमीडिएट की छात्रा है लेकिन यह कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रह रही है जो कि आठवीं तक की छात्राओं के लिए बनाया गया है ऐऐसे में 12वीं की छात्रा आठवीं के छात्रावास में कैसे रह रही थी, कहा कि वह पांचवीं कक्षा से ही यहां रह रही थी और उसकी कोई रिश्तेदार छात्रावास में रसोईया का काम करती है, वह उसके साथ ही रहती थी, सवाल यह है कि इंटरमीडिएट की छात्रा जिनके लिए अलग से छात्रावास की व्यवस्था की गई है, वह नियम कायदों को ताक पर रखकर बाकी छात्राओं के बीच क्या कर रही थी, चर्चा यह भी है कि छात्रा के गायब होने के पीछे प्रेम-प्रसंग है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments