Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिऊर मानपुर गांव में 23 जुलाई 2024 की सुबह स्कूल के मैदान की जमीन पर कब्जा को लेकर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन के साथ ही एक अलग से आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, एक देसी एक नाली रायफल भी बरामद हुआ है, आर्म्स एक्ट मामले में, शाहजहां खान, इरशाद खान एवं ग़ालिब खान तीनों के पिता सजीमुल्ला उर्फ सज्जू खान को गिरफ्तार किया गया, वही पीड़ित पक्ष द्वारा दिए आवेदन पर पिंटू साह पिता रामरतन साह को गिरफ्तार किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आर्म्स एक्ट मामले में चैनपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया है सूचना मिली थी बिऊर मानपुर गांव में पिंटू साह पिता रामरतन साह के पक्ष से राशिद खान शाहजहां खान एवं ग़ालिब खान इरशाद खान चारों पिता सजीमुल्ला खान हाई स्कूल के पास बंदूक लेकर फायरिंग कर रहे हैं, पुलिस पहुंची तो स्कूल के पास काफी भीड़ थी ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग भाग गए हैं, जब आरोपितों के घर छापेमारी की गई तो पुलिस को देखकर सभी भागने लगे जहां से शाहजहां खान, ग़ालिब खान एवं रेसाद खान को पकड़ लिया गया, जबकि राशिद खान भागने में कामयाब हो गया, तलाशी के दौरान एक देशी राइफल बरामद हुआ है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”8165″ order=”desc”]
वहीं गोलीबारी मामले में बिऊर गांव के निवासी जुल्फिकार खान पिता अजीमुल्ला खान द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है खेल के मैदान की जमीन पर बच्चे खेल रहे थे तभी गांव के पिंटू साह पिता रामरतन साह बच्चों को गाली गलौज करते हुए भागने लगे, बच्चे जब पूछताछ करने लगे तो उन्होंने कहा कि जमीन उनकी है, न्यायालय से उनके हक में फैसला है, वह जुताई करेंगे तब तक उनके पक्ष से राशिद खान, शाहजहां खान, रेशाद खान एवं ग़ालिब खान पहुंचे और फायरिंग करने लगे पूरे गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”118″ order=”desc”]
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया गोलीबारी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से एक देसी एक नाली रायफल बरामद हुआ है, जबकि जिस व्यक्ति के द्वारा स्कूल के मैदान की जमीन को अपनी बताई जा रही है उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है, कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”50″ order=”desc”]