Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिउर मानपुर संत साबिर हाई स्कूल खेल के मैदान की जमीन पर कब्जा करने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में गांव समाज एवं जमीन मालिक के बीच, गाली गलौज और आठ़ राउंड फायरिंग होने की बात बताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत बिऊर मानपुर के मुखिया पति समाजसेवी राजू खान ने जानकारी देते हुए बताया 1980 में संत साबिर हाई स्कूल की नींव रखी गई थी 1988-89 के करीब आसपास के जमीन को खेल के मैदान के रूप में उपयोग करने के लिए कुछ लोगों से खरीद की गई जिसमें एक गांव के ही पिंटू साह पिता रामरतन साह की जमीन भी थी, उस समय मुआवजा के अनुसार 3 हजार रुपए बीघा के हिसाब से उक्त मुआवजा पिंटू साह के दादाजी को बारह हजार रुपए दिया गया था।
पिंटू साह के दादा की मृत्यु होने के बाद लगभग 4 वर्ष पूर्व पिंटू साह के द्वारा कहा जाने लगा कि वह जमीन उनकी है और वह जमीन उन्हें वापस चाहिए, जिस पर गांव समाज के लोगों के द्वारा कहा गया कि उक्त जमीन स्कूल में खेल के मैदान के रूप में उपयोग किया जाता है और जमीन का पैसा आपके दादाजी ले चुके हैं फिर भी अगर जमीन चाहिए तो, उस जमीन के बदले उन्हें दूसरे जगह जमीन उपलब्ध करवा दी जाएगी, मगर वह कोर्ट में जाकर केश कर दिए और विद्यालय के हेड मास्टर को पार्टी बना दिए, मगर हेड मास्टर को एक बार भी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ।
न्यायालय से एकतरफा उन्हें डिग्री मिल गई, चार दिन पूर्व खेल के मैदान के बीच स्थित उनकी जमीन एक एकड़ पांच डिसमिल की मापी करने के लिए अमीन लेकर आए जिसका गांव वालों के द्वारा विरोध किया जाने लगा, जिस कारण अमीन वापस चले गए मंगलवार की सुबह 9 बजे के करीब पिंटू साह गांव के ही सजीमुल्ला खान के पुत्र इरशाद खान, दिलशाद खान, ग़ालिब खान, शाहजहां खान, राशिद खान आदि को लेकर आए, सभी के हाथ में बंदूके थी, जिनके द्वारा फील्ड में खेल रहे बच्चों को मारकर भगाया जाने लगा और कहां जाने लगा कि वह जमीन पर जुताई करेंगे।
जिसका सभी लोग विरोध करने लगे और पूरा गांव एक तरफ हो गया और गांव वालों ने सभी को खदेड़ दिया उस दौरान भागते-भागते सभी लोगों के द्वारा आठ़ फायरिंग की गई इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई है, वहीं घटना को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत भी किया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया ग्राम बिऊर में जमीन पर कब्जा को लेकर कुछ विवाद उत्पन्न हुआ था जिसमें लोगों के द्वारा फायरिंग की भी बात कही जा रही है मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।