मुंगेर, बिहार: राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शुक्रवार को हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में हवेली खड़गपुर प्रखंड के राजा राम हरि सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय धपरी शामपुर में भी खेलकूद प्रतियोगिता हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कबड्डी खेलते समय छात्र बेहोश होकर गिरा
प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी खेलते वक्त कक्षा 9 का छात्र सागर कुमार (14 वर्ष) अचानक बेहोश होकर मैदान में गिर पड़ा। शिक्षकों और छात्रों ने तुरंत उसे पास के एक निजी क्लिनिक पहुंचाया। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सरकारी अस्पताल भेजने की सलाह दी।
अस्पताल में मृत घोषित
सागर को हवेली खड़गपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक छात्र मुंगेर जिले के गोबड्डा निवासी छेदन मंडल का पुत्र था।
दोस्तों ने बताया खेल के दौरान गिरी तबियत
सागर के दोस्त ऋषि कुमार ने बताया – “हम लोग कबड्डी खेल रहे थे, तभी सागर अचानक गिर पड़ा। पहले उसे पास के क्लिनिक ले जाया गया, लेकिन वहां से उसे सरकारी अस्पताल भेजा गया। जब तक हम पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी।”
स्कूल प्रशासन का बयान
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिनव कुमार ने कहा – “खेल दिवस पर विभागीय निर्देश के अनुसार कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। कक्षा 9 के छात्रों ने कबड्डी खेलने की इच्छा जताई। खेलते वक्त जीत की खुशी में सागर बेहोश होकर गिर गया। हमने पानी का छींटा डालकर उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन तबियत बिगड़ने लगी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।”
हार्ट अटैक की आशंका
बताया जाता है कि भीषण गर्मी के बीच खेल आयोजित किया गया था। संभावना जताई जा रही है कि खेलते वक्त सागर को हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही खड़गपुर थाना की डायल-112 पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों व शिक्षकों से पूछताछ की। वहीं, मृतक के घर में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।