Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरियावां में खेत पटवन के दौरान उत्पन्न हुए विवाद में एक वृद्ध महिला सहित तीन लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, मारपीट में महिला कृष्णावती देवी पति श्याम कुमार राम एवं उनके पुत्र का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ जिसके बाद उन्हें रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट के मामले को लेकर घायल महिला के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें उन्होंने बताया है गांव के ही मराछू राम, लेखेंद्र राम, ईश्वर दयाल राम, संतरा देवी, चंदा देवी, दीपक कुमार एवं रवि कुमार के द्वारा खेत पटवन के दौरान गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से हमला कर दिए मारपीट में इनका सर फट गया बीच बचाव के लिए जब घर के अन्य सदस्य पहुंचे तो लोगों के द्वारा इनके पुत्र और पति के साथ भी मारपीट की गई।
घायल अवस्था में तीन लोग चैनपुर थाना पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी भेज कर इलाज कराया गया बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, घायल महिला के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया है मारपीट करने वाले सभी लोगों का अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के साथ संबंध है और सभी लोग अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में वृद्ध महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।