Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मालिक सराय में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष से पिता-पुत्र घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से भी कुछ लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है, हालांकि दूसरे पक्ष के लोग इलाज कराने के लिए कहां गए यह किसी को जानकारी नहीं है, मारपीट में घायल लोगों में प्रथम पक्ष से पंकज कुमार एवं उनके पिता शिवपरसन सिंह का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए पंकज कुमार के द्वारा बताया गया पिता पुत्र दोनों टहलते खेत की तरफ से होते हुए बड़ी तकिया की तरफ चले गए, उस दौरान उसी गांव के निवासी साहेब आलम, सोनू यादव, मिरचाई यादव, संजय यादव, विरेंद्र यादव सहित 1 दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा घेर कर मारपीट की जाने लगी, मारपीट में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, मारपीट का मुख्य कारण है पिता पुत्र का उन लोगों के मोहल्ले में चला जाना।
मारपीट में घायल पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों के माध्यम से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पिता पुत्र दोनों का प्राथमिक उपचार होने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, जिसमें पिता शिव परसन सिंह गंभीर रूप से घायल थे उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है खबर लिखे जाने तक शिवपरसन सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।