Homeनवादाखेत की जुताई के दौरान मिले शिवलिंग का किया गया जाँच

खेत की जुताई के दौरान मिले शिवलिंग का किया गया जाँच

Bihar: नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के गांगटी गांव में खेत की जुताई में एक सप्ताह पूर्व मिले शिवलिंग का पुरातत्व विभाग की टीम जांच करने पहुंची, इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। दरसल जब पुरातत्व विभाग के अधिकारी शिवलिंग की जांच कर रहे थे, तभी यह अफवाह फैल गई कि अधिकारी शिवलिंग को ले जा रहे हैं। जिसके बाद गांगटी और आसपास के गांवों के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा पुरातत्व विभाग के कर्मियों को घेर लिया गया और रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया जाने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुरातत्व विभाग की टीम को वापस लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार  पुजारी द्वारा लाए गए पानी से शिवलिंग को धोकर अधिकारी उसकी प्राचीनता का पता लगा रहे थे। तभी अफवाह फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे।

एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझाया कि टीम शिवलिंग लेने नहीं, बल्कि यह जांच करने आई थी कि शिवलिंग कितना पुराना है। उन्होंने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी और स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य केवल शिवलिंग की प्राचीनता का पता लगाना था। एसडीपीओ के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments