Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरिगांवा में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी मुन्ना उपाध्याय, पिता चंद्रमा उपाध्याय, की बाइक अज्ञात चोरों ने उस समय चुरा ली जब वे खेत का पटवन कर रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि 14 अगस्त की रात लगभग 9 बजे वे अपनी होंडा कंपनी की नीले रंग की बाइक से रूपी मौजा स्थित खेत पर पटवन करने गए थे। खेत के किनारे बाइक खड़ी कर वे सिंचाई के काम में लग गए। लगभग एक घंटे बाद जब वे वापस लौटे तो देखा कि जिस स्थान पर बाइक खड़ी की गई थी, वहां बाइक मौजूद नहीं थी।
घटना के बाद मुन्ना उपाध्याय ने रात में ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर बाइक का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपने मित्रों को भी जानकारी दी और बाइक की तलाश की, किंतु सफलता हाथ नहीं लगी। अंततः पीड़ित ने चैनपुर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जल्द ही बाइक चोरी करने वाले आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।
गांव में हुई इस घटना के बाद लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने रात के समय सुरक्षा व्यवस्था और गश्ती बढ़ाने की मांग की है।



