Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहरिया में खेत में शौच करने के विवाद पर दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक पक्ष से दो जबकि एक पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, तीनों का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ है, जिसके बाद थाने में दोनों पक्षों ने आवेदन देते प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रथम पक्ष से आवेदन में अनिल यादव पिता स्व रामसूरत यादव के द्वारा बताया गया है, गांव के राधेश्याम पाल के द्वारा इनके खेत में शौच किया जा रहा था, जिसपर इनके द्वारा खेत में शौच करने से मना किया गया, इस बात को लेकर संतरा पासवान, मुस पासवान, सिधरी पासवान, सित पासवान, देवमुनी बिंद, दिनेश बिंद, महेश बिंद, रामदेश बिंद, उमाशंकर बिंद, रोहित पासवान आदि लाठी डंडा लेकर आए और मारपीट करने लगे, जिसमें यह गम्भीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था में चैनपुर थाने पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज कराया गया जिसके बाद थाने में शिकायत की गई है।
वहीं द्वितीय पक्ष के राधेश्याम पाल पिता नन्हू पासवान ग्राम कुशहरिया थाना चैनपुर ने बताया है, वह अपने घर से शौच करने के लिए घर से बाहर निकले थे, शौच करने के लिए वह जैसे ही खेत में बैठे थे तभी अनिल यादव पिता स्वर्गीय रामसूरत यादव कुल्हाड़ी लेकर उनके ऊपर हमला कर दिए कुल्हाड़ी की धार से बचने के लिए यह दूसरी तरफ हो गए, इसके बाद कुल्हाड़ी के बट से उनके द्वारा मारपीट की जाने लगी।
बीच बचाव के लिए जब पत्नी जोखनी देवी पहुंची तो उसके साथ भी अनिल यादव एवं उनके घर के लोगों के द्वारा खेत में पटक कर मारपीट करके जख्मी कर दिया गया, जहां से दोनों लोग थाने पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी भेजकर इलाज कराया गया जिसके बाद मामले में शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।