Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को बीते 4 वर्षों से एक युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया जा रहा था जब युवती के द्वारा शादी का दबाव बनाया जाने लगा तो युवक की पोल खुल गई, इसके बाद मामले को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक लड़की को सदानंद सिंह नाम का युवक वर्ष 2021 मार्च महीने से शादी का झांसा देकर भभुआ किराए के मकान में एक साथ जीवन यापन किया जा रहा था, 4 वर्षों से लगातार युवक युवती पति पत्नी के रूप में रह रहे थे, लंबे समय बीत जाने के बाद जब लड़की के द्वारा शादी का दबाव बनाया जाने लगा तो लड़का के द्वारा बताया गया कि उन्हें दहेज में 5 नगद और तीन बीघा जमीन चाहिए तब शादी करेगा।
जब यह बात लड़की के घर वालों तक पहुंची और छानबीन होने लगी तो मालूम चला कि लड़के की दूसरी जगह शादी हो रही है, इसके बाद मामले को लेकर पीड़ित युवती के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी सदानंद सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।