Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर हरसू ब्रह्म धाम के समीप स्थित निजी विद्यालय गुरुकुल शिशु वाटिका में मंगलवार की रात चोरों के द्वारा कार्यालय की खिड़की तोड़कर घुसते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, विद्यालय में रखे गए, नगद राशि सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चोरी की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए विद्यालय के डायरेक्टर चंद्रमा सिंह ने बताया मंगलवार की रात विद्यालय के कार्यालय की खिड़की को तोड़ते हुए चोर कार्यालय में प्रवेश कर गए कार्यालय के काउंटर में रखे गए 25 हजार रुपए नगद एवं 15 सौ रुपए के सिक्के चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई।
विद्यालय में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा में चोरी की घटना होते हुए साफ दिख रही है जिसमें चोर मास्क लगाकर कार्यालय में प्रवेश किए हैं जिसके बाद जैसे ही सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ी तो लोगों के द्वारा सीसीटीवी के कनेक्शन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसके बाद की फुटेज उपलब्ध नहीं है।
चोरी की घटना को लेकर चैनपुर थाने में विद्यालय के डायरेक्टर के द्वारा सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई है।