Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा सरपनी नहर के समीप स्थित लक्ष्मी नगर वार्ड 2 में संचालित कोचिंग संस्थान में खिड़की के रास्ते घुस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है इसके साथ ही इंस्टिट्यूट में रखे गए लगभग 25 से 30 की संख्या में कुर्सियों एवं ब्लैकबोर्ड को तोड़ दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी लेने पर कोचिंग संस्थान के प्रबंधक शैलेश कुमार पिता मराछू राम यूऐ नौगढ़ के निवासी ने बताया उक्त कोचिंग संस्थान उत्तर प्रदेश से संचालित है, लगभग 50 की संख्या में कोचिंग संस्थान में बच्चे पढ़ते हैं, दिन के 11 बजे के करीब कोचिंग संस्थान को खोला गया तो पाया गया मुख्य दरवाजे के बगल में स्थित खिड़की जिसे ईट लगाकर बंद किया गया था, उसे तोड़ते हुए कोचिंग संस्थान में कुछ अज्ञात लोग घुसे हैं अंदर में रखी गई बच्चों को बैठने के लिए कुर्सियों को तोड़ दिया गया, ब्लैकबोर्ड आदि तोड़ दिए गए।
कार्यालय में रखें गए टेबल के दराज का ताला तोड़ते हुए उसमें रखे गए बच्चों से जमा लिया गया फीस लगभग 15 से 20 हजार रुपए चुरा लिया गया है, इस मामले को लेकर चैनपुर थाने में फोन के माध्यम से सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार से लिए तो उनके द्वारा बताया गया कोचिंग संस्थान में कुछ लोगों के द्वारा घुसकर तोड़फोड़ एवं पैसे चोरी की बात सामने आई है, घटनास्थल पर पुलिस को भेज कर जांच पड़ताल करवाया गया है, अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ आवेदन मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।