Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के लोगों का खाता खोलने से बैंक प्रबंधक द्वारा इंकार करने पर बैंक प्रबंधक और ग्राहकों के बीच काफी लंबी तीखी बहस चली, बैंक प्रबंधक और ग्राहकों के बीच चल रही इस बहस की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए खाता खुलवाने आए सुमित कुमार सिंह ग्राम रूपीन के निवासी के द्वारा बताया गया कि ग्राम रूपीन में महिला दुग्ध उत्पादन समिति संचालित है, जिसके माध्यम से सुधा डेयरी को दूध उपलब्ध करवाया जाता है, इस समिति के अध्यक्ष सीमा सिंह है जबकि सचिव ब्यूटी कुमारी है, समिति के माध्यम से रुपिन एवं आसपास के छोटे-छोटे दुग्ध उत्पादक महिला व पुरुष से दूध इकट्ठा करके सुधा डेयरी फार्म को समिति के द्वारा दूध उपलब्ध करवाया जाता है।
जिन्हें दूध के पैसे भुगतान करने के लिए सचिव ब्यूटी कुमारी के नाम से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक हाटा में सचिव के साथ यह खाता खुलवाने के लिए पहुंचे थे, जब सारी बातों की जानकारी देकर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक लव कुमार से खाता खोलने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा साफ मना कर दिया गया।
- पुलिस ने बच्चू यादव हत्याकांड का किया खुलासा, पत्नी समेत एक हत्यारा गिरफ्तार
- सोए अवस्था में बुजुर्ग के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या
सुमित कुमार सिंह के द्वारा आगे बताया गया कि बैंक प्रबंधक के माध्यम से खाता नहीं खोलने कारण सिर्फ यह है कि सुधा डेयरी के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को पैसा वितरण के लिए भेजी गई राशि जो बैंक में पहुंचेगी और उन पैसों की लगातार निकासी करके लोगों के बीच वितरण कर दिया जाएगा। जिस कारण से उक्त खाते में डिपॉजिट के रूप में कुछ नहीं रहेगा, जिस कारण से बैंक प्रबंधक को यह खाता खोलना फायदेमंद नहीं दिख रहा है, जिसे लेकर उनके द्वारा इंकार कर दिया गया, जबकि खाता खोलने के लिए , शाखा प्रबंधक के नाम से जारी पत्र भी उन्हें दिया गया था, जब उनके द्वारा खाता खोलने से इंकार किया गया तो कारण पूछा जाने लगा जिस पर प्रबंधक भड़क उठे और बहस करने लगे।
वही इस संबंध में जानकारी लेने पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक हाटा के प्रबंधक लव कुमार के द्वारा बताया गया कि नियम यह है कि दुग्ध समिति के जो खाते बैंक में खुलते हैं उसपर आने वाले समय में लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, दुग्ध उत्पादक समिति उक्त खाते से बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
- सम्यागढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप
- कैबिनेट के बैठक में 55 एजेंडो पर लगा मोहर
मगर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक हाटा का कार्यक्षेत्र खाता खुलवाने आए ग्राहक के क्षेत्र में नहीं आता है, आने वाले समय में जब ग्राहक के द्वारा खाते पर ऋण की मांग की जाएगी उस समय उन्हें ऋण मुहैया कराना संभव नहीं हो पाएगा जिसे लेकर उन सारी बातों को समझाते हुए खाता खोलने से इनकार किया गया था, फिर भी अगर ग्राहक चाहते हैं कि उनका खाता हाटा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हीं खुले तो उन्हें मंगलवार को बुलाया गया है उस तिथि को उनका खाता खोला जाएगा।