Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजित महोत्सव में काफी संख्या में किसानों के द्वारा हिस्सा लिया गया, जहां कृषि वैज्ञानिक अमित कुमार सिंह के द्वारा धान, मक्का, अरहर आदि खरीफ फसलों की खेती के विषय में बीज के चुनाव व बेहतर उत्पादन के गुर सिखाए गए, कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा मिट्टी एवं फसल के अनुसार बिचड़ा लगाने के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है, साथ ही किसानों को कम लागत में उन्नत फसल और अधिक उत्पादन कैसे किया जाए जिसके विषय में जानकारी दी गई है।
वही मौके पर मौजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरोज कुमार के द्वारा किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई, सरकारी योजनाओं का लाभ किस प्रकार कृषक प्राप्त कर सकते हैं जिसके विषय में विस्तार से बताया गया, कृषि संबंधित अगर कहीं कोई समस्या किसी भी कृषक भाइयों को होती है तो तत्काल प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचकर किसान सलाहकार से संपर्क करने आदि बातें कही गई हैं मौके पर किसान सलाहकार रजनीश सिंह, प्रवीण सिंह, सहित अन्य कृषि कर्मियों में अमित कुमार सिंह, संदीप कुमार मौर्य, संजय कुमार सिंह, प्रभाकर पांडे आदि मौजूद रहे।