Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगांवा मोड़ के समीप से एक शराब तस्कर को शराब के साथ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं शराब के ही मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को मलिकसराय से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया, सूचना मिली थी एक युवक के द्वारा शराब लेकर हाटा बाजार में वाहन से उतर गया है और खरिगांवा होते हुए अमांव जाया जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल खरिगांवा मोड पर घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ा गया, पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम भरोस बिंद पिता बुद्धू बिंद ग्राम अमांव का निवासी बताया।
युवा के पिट्ठू बैग की जब जांच पड़ताल की जाने लगी तो सफेद पॉलिथीन पैक में कुल 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया, उक्त महुआ शराब को स्थानीय भाषा में लोगों के द्वारा फूल्ली कहा जाता है, प्रत्येक लीटर से 3 लीटर शराब तैयार किए जाते हैं, पूछताछ के दौरान शराब तस्कर द्वारा बताया गया अधौरा से शराब खरीदा गया है जहां से पिकअप पर सवार होकर युवक भभुआ होते हुए हाटा पहुंचा जहां से अपने गांव अमांव जा रहा था, युवक को शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए थाने लाकर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं शराब बिक्री और तस्करी के मामले में वर्ष 2015 में दर्ज कांड के मामले में फरार चल रहे वारंटी दिनेश कुशवाहा पिता राजनाथ सिंह को ग्राम मालिकसराय को उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार दोनों लोगों को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।