Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से करेला लादकर पिकअप वाराणसी जा रही थी इसी दौरान मंगलवार को सुबह जीटी रोड पर महाराणा प्रताप कॉलेज गेट के समीप पहले से खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिकअप वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, घटना के बाद पिकअप चालक महागामा रोहनियां वाराणसी निवासी आशीष कुमार उसमें फंसकर चिल्लाने लगा जिसकी चीख पुकार सुनकर पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने मोहनिया थाना को घटना की सूचना दी, जिसके बाद एनएचआई की टीम एंबुलेंस व क्रेन के साथ घटनास्थल पहुंची और काफी मशक्कत के बाद पिकअप में फंसे चालक को बाहर निकाला गया।
इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह जीटी रोड पर महाराणा प्रताप कॉलेज गेट के समीप एक ट्रक खड़ा था तभी पश्चिम बंगाल से करेला लादकर वाराणसी जा रही पिकअप की आगे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई घायल चालक वाहन में फस गया था जिसकी चीख पुकार सुनकर एक ट्रक चालक ने मोहनिया थाना को दुर्घटना की सूचना दी, जिसके बाद रात्रि गश्ती में भ्रमणशील थाना की एसआई रूबी कुमारी को पुलिस बल के साथ वहां भेजा गया, सूचना पर एनएचआई की टीम भी एंबुलेंस और क्रेन लेकर पहुंची जिसके बाद लोगों के सहयोग से पिकअप में फंसे घायल को निकाला गया और इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।