Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के समीप जीटी रोड पर खड़े कंटेनर में पीछे से एक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिस कारण उसमें सवार महिला की मौत हो गयी। जबकि 9 लोग घायल बताये जा रहे है। जिसमें से 2 की हालत कभी गंभीर है। दरसल बोलेरो सवार कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतका की पहचान गिरीडीह झारखंड के बगोदर थाना के अलखडीहा ग्राम निवासी कालेश्वर प्रसाद की पत्नी सुदामा देवी के रूप में की गई है। वही घायलों में अलखडीहा निवासी कालेश्वर प्रसाद, थाना गिरीडीह चदारमनी ग्राम निवासी अर्जुन महतो के पुत्र पिंटू प्रसाद, इनके पुत्र निखिल राज, झुमरी तिलैया निवासी राजेन्द्र प्रसाद शाव के पुत्र साक्षी प्रसाद सहित 4 बच्चे शामिल हैं। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गिरीडीह से बोलेरो में सवार होकर चालक सहित 10 लोग कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे। इसी क्रम में मोहनियां थाना के कुर्रा गांव के समीप जीटी रोड पर एक कंटेनर खड़ा था। जिसमें बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]
जिस कारण बोलेरो सवार कालेश्वर प्रसाद की पत्नी सुदामा देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि इनके पति समेत 9 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बोलेरो सवार तीर्थयात्रियों की चीख पुकार सुनकर अलग बगल के लोग दौड़े।सूचना पर मोहनियां थाना पुलिस व एनएचएआई की एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अनुमंडल अस्पताल मोहनियां लाया गया। जहां तैनात चिकित्सक ने सुदामा देवी को मृत घोषित कर दिया। इनके पति व एक अन्य यात्री की हालत गंभीर है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज को वाराणसी रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। बच्चों को हल्की चोट आई है। वही मोहनियां पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]
Post Views: 167
Related