Bihar: खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 में रामनवमी के अवसर पर श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा के बाद प्रसाद खाने से 42 लोग बीमार पड़ गये, जिन्हें आनन-फानन में देर रात खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सोमवार की देर रात अचानक बड़ी संख्या में मरीजों के सदर अस्पताल पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना रात्रि 8:45 बजे की है जिसके तुरंत बाद सदर अस्पताल और मानसी पीएससी से एंबुलेंस सैदपुर भेजी गई बीमार लोगों की संख्या अधिक होने के कारण एक एंबुलेंस चौथम सीएचसी से भी भेजी गई, तीनों एंबुलेंस से बारी-बारी से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि मानसी थाना के वाहन और निजी गाड़ियों से भी मरीज अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के रहने वाले प्रकाश शर्मा ने बताया कि बीते रविवार को उनके घर पर श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा का आयोजन किया गया था जिसमें वार्ड संख्या 11 के करीब 40 घरों के एक सौ से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, जिसके बाद अगली सुबह लोगों को हल्का-हल्का पेट दर्द शुरू हो गया।
सोमवार की शाम तक उन्हें उल्टी, दस्त और बुखार हो गया जब अधिक संख्या में लोग तबीयत बिगड़ने लगी तब जाकर अस्पताल को सूचना दी गई, पीड़ितों में पिंकी देवी ने बताया कि जिसने भी गीला प्रसाद खाया उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसमें सूखा प्रसाद खाया वह ठीक है, इससे साफ लगता है कि दूध में ही कोई मिलावट की गई थी जिस कारण से प्रसाद विषाक्त हो गया, जिसे खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा ने कहा कि सभी खतरे से बाहर है सभी का इलाज चल रहा है मामला फूड प्वाइजनिंग का है, वही रात्रि में कार्यरत डा. रवि शंकर लाल और सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह प्रयासी में सभी मरीजों का तत्परता से इलाज शुरू किया, रात्रि में ही डीएम आलोक रंजन घोष भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश भी दिए।