Friday, May 9, 2025
Homeखगड़ियाखगड़िया में चल रहा दरोगा फर्जीवाड़े का खेल, दो फर्जी दरोगा को...

खगड़िया में चल रहा दरोगा फर्जीवाड़े का खेल, दो फर्जी दरोगा को किया गया गिरफ्तार

Bihar: खगड़िया जिले में दरोगा फर्जीवाड़े का खेल चल रहा है, फर्जीवाड़े का बड़ा खेल बिहार के एमएलसी के नाम पर खेला जा रहा है, जिसमें जिले से दो फर्जी दरोगा गिरफ्तार किये गए है, दोनों से गहन पूछताछ के बाद केस दर्ज किया गया और मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरोगा फर्जीवाड़े का खेल

जानकारी के अनुसार 2 स्टार वाली दरोगा की वर्दी पहनकर दो युवक एसपी ऑफिस में योगदान देने पहुंचे थे, बात एसपी अमितेश कुमार तक पहुंच गई, उन्हें गड़बड़ी की आशंका हुई क्योंकि पुलिस मुख्यालय से किसी दरोगा की जॉइनिंग के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई थी, लिहाजा एसपी ने तत्काल चित्रगुप्तनगर थानेदार संजीव कुमार को बुलाया और दोनों से पूछताछ करने को कहा गया।

दोनों युवकों को पुलिस थाने ले गई और उससे पूछताछ की तो राज खुला, दोनों युवकों ने बताया कि वह बिहार पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी से दरोगा के पद पर बहाल हुए हैं दोनों खगड़िया से पहले आरा और सुपौल में ड्यूटी कर चुके हैं, दोनों ने बताया कि पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी के सचिव रत्नेश्वर प्रताप सिंह ने उनका योगदान कराया है लेकिन इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि इसमें एक एमएलसी का नाम जुड़ा है, उन्होंने कहा कि जिस सोसाइटी ने उन्हें दरोगा बनाया है उसके चेयरमैन एक एमएलसी है, सोसायटी के चेयरमैन एमएलसी समीर कुमार है, पुलिस को आशंका है कि फर्जी दरोगा का तार पटना से जुड़ा हुआ है और जांच हुई तो कई बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं।

दोनों गिरफ्तार युवक में एक राजेश महतो बेगूसराय के रतनपुर का रहने वाला है, दूसरा आलोक कुमार बेगूसराय के हेमरा का रहने वाला है, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने दोनों पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज कर लिया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है जिसके बाद पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।

बताते चलें कि इससे पहले भी खगड़िया में फर्जी दरोगा पकड़ा गया था कुछ महीने पहले मानसी थाना में फर्जी दरोगा विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया गया था, वह तो महीनों तक थाने में ड्यूटी करता रहा, विक्रम कुमार भी बेगूसराय का ही रहने वाला है, फर्जी दरोगा विक्रम कुमार से पूछताछ में कई सनसनीखेज बातें सामने आई थी, जिसके बाद इस मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments