Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर सीएचसी सेंटर में वैसे स्वास्थ्य कर्मी जिन्हें क्षेत्र में काम करने के लिए पदस्थापित किया गया था, मगर लंबे समय से चैनपुर सीएचसी में प्रतिनियुक्ति करवा कर बैठे हुए थे, वैसे 4 स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में निरस्त किया गया है, एवं मूल पदस्थापित स्थल पर विरमित करते हुए भेज दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के द्वारा बताया गया पटना से प्राप्त पत्र के पत्रांक 27 दिनांक 6 जनवरी 2023 एवं सिविल सर्जन के पत्र के पत्रांक 105 दिनांक 12 जनवरी 2023 से प्राप्त आदेश के आलोक में चार क्षेत्रीय कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उन सभी को मूल आवंटित स्वास्थ्य संस्थान के लिए विरमित किया गया है।
जिन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति समाप्त की गई है, उनमें कामेश्वर सिंह स्वास्थ्य प्रशिक्षक जिन्हें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में विरमित किया गया, अजय कुमार स्वास्थ्य प्रशिक्षक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखारीदेवी, जबकि राममुरत पांडे परिवार नियोजन कार्यकर्ता को स्वास्थ्य उप केंद्र इसिया जबकि राहुल सक्सेना परिवार नियोजन कार्यकर्ता को स्वास्थ्य उप केंद्र सुहावल में विरमित किया गया है।
आपको बता दें, चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां स्वास्थ्य कर्मियों की पदस्थापना ना के बराबर है, बावजूद उन स्वास्थ्य केंद्रों के कार्य को प्रभावित करते हुए, उन्हें चैनपुर सीएचसी में प्रतिनियुक्ति देकर कार्य करवाया जा रहा था, पटना से आए पत्र के बाद, चैनपुर सीएचसी के नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार जिन्होंने एक दिन पहले ही प्रभार लिया है, प्राप्त पत्र के आलोक में संबंधित चारों कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रद्द की गई है।