Homeअधौराक्षत-विक्षत स्थिति में झोरगर नदी के किनारे से अधौरा पुलिस ने शव...

क्षत-विक्षत स्थिति में झोरगर नदी के किनारे से अधौरा पुलिस ने शव किया बरामद

Adhaura police recovered the dead body from the banks of Jhorgar river in a mutilated condition

पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद परिजन
पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद परिजन

Bihar: कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झोरदार नदी के किनारे मंगलवार की दोपहर अधौरा पुलिस के द्वारा एक 35 वर्षीय युवक की क्षतिग्रस्त स्थिति में एक शव बरामद किया गया है, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक के दोनों पैर नहीं थे, लोगों के द्वारा यह आशंका जताई जा रही थी कि, जानवरों ने अपना निवाला बना लिया है, इसके साथ ही कमर के ऊपर के हिस्से भी बिल्कुल सड़ी गली अवस्था में पहुंच गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक युवक की पहचान ग्राम दुग्धा के निवासी बुल्लू उरांव के पुत्र रामराज उरांव के रूप में हुई है, बता जा रहा है कि 14 सितंबर की शाम 4 बजे जंगल की तरफ नदी के किनारे मछली का जाल पता लगाने के लिए गए थे, जिस के बाद वह वापस घर नहीं लौटे।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के कुछ युवक नदी की तरफ मछली पकड़ने के लिए मंगलवार को गए थे, उस दौरान काफी तेज दुर्गंध आ रही थी, लड़के आगे बढ़ते गए, उस दौरान नदी के किनारे एक शव पड़ा हुआ देखा जिसके बाद बच्चे भागकर गांव में आए और ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद तत्काल मौके पर ग्रामीण पहुंचे और इसकी सूचना अधौरा थाने को दी गई।

घटना की सूचना पर तत्काल इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में मौके पर अधौरा थाना की पुलिस पहुंची जिसके बाद शव की शिनाख्त मृतक युवक के हाथ में गोदे गए गोदने में लिखे नाम के आधार पर की गई, बताया जा रहा है कि युवक का एक भाई स्थानीय थाना में चौकीदार के पद पर भी तैनात है।

इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वही घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कई तरह की चर्चाएं भी की जा रही है, उस चर्चा में लोगों के द्वारा यह बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का किसी से अवैध संबंध था।

जिसे लेकर रामराज उरांव काफी तनाव में रहता था, और इधर बीच शराब भी पीने लगा था, 14 सितंबर की शाम झोरगर नदी के किनारे मछली मारने के लिए लगाए गए जाल को रामराज उरांव देखने गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा घर के लोगों के द्वारा काफी खोजबीन की गई मगर कुछ भी पता नहीं चल सका, 7 दिन बाद क्षतिग्रस्त स्थिति में नदी के किनारे से शव को बरामद किया गया है।

वहीं इससे संबंधी जानकारी देते हुए अधौरा थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है युवक की मौत कैसे हुई है, इसके विषय में जांच पड़ताल किया जा रहा है, शरीर क्षतिग्रस्त स्थिति में बरामद किया गया है, उम्मीद जताई जा रही है कि जंगली जानवरों के द्वारा शरीर के अन्य हिस्से को खा लिया गया है, विशेष जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी की मृत्यु की असली वजह क्या है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments